Activities
Supporting poor gosevak families
गरीब गोसेवक परिवार सहायता :- देश भर में लाखों गोसेवक ऐसे हैं जो गोसेवा करना चाहते हैं परन्तु आर्थिक समस्याओं के कारण गोवंश की सेवा नहीं कर पाते। इसी प्रकार लाखों गोसेवक ऐसे हैं जो बहुत कठिनाई से गोसेवा कर पा रहे हैं आर्थिक कठिनाइयों के कारण गोवंश के लिए उचित चारा चिकित्सा एवं आवास की व्यवस्था कर पाना उनके लिए कठिन है।
यदि देखा जाए तो देश में गोवंश का भली प्रकार से संरक्षण एवं संवर्द्धन तभी हो सकेगा जब अधिक से अधिक घरों में गोवंश की विधिवत सेवा हो। गोसेवकों के इस कठिनाई को देखते हुए हमारी संस्था ने देशभर के ऐसे गरीब गोसेवकों को चिन्हित कर उन्हें सहयोग करने का लक्ष्य लिया है।
घरेलूं गोसेवकों को गोसेवा के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक सहायता की जाएगी। उनके लिए जीविकोपार्जन की व्यवस्था की जाएगी। गोवंश के लिए उचित आहार, आवास एवं चिकित्सा में आर्थिक मदद की जाएगी।
इस प्रकार देशभर के आम निर्धन किसानों श्रमिकों आदि के लिए भी गोवंश की सेवा करना सुलभ हो सके ऐसे व्यवस्था बनाई जाएगी।